हल्द्वानी में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 30 बच्चे थे सवार

हल्द्वानी। गोरापडाव क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीएलएम एकेडमी की बस, जिसमें करीब 30 स्कूली बच्चे सवार थे, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे से बस में सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और नजदीकी निजी अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बस तेज रफ्तार में होती तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुँच गए। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और परिजनों को राहत मिली है।

सम्बंधित खबरें