
हल्द्वानी में नकल माफिया का पर्दाफाश: SSC परीक्षा में सॉल्वर बैठाने की थी साजिश, गैंग लीडर समेत 9 गिरफ्तार
हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के नकल विरोधी कानून को प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नैनीताल पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग लीडर समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की गई।
गिरोह द्वारा SSC परीक्षा (6 अगस्त 2025) में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर के माध्यम से नकल कराने की साजिश रची जा रही थी। पुलिस ने हल्द्वानी के टीपीनगर स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 से आरोपियों को आपराधिक उपकरणों सहित रंगे हाथों दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी साजिश:
पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी आरोपी आपस में पूर्व परिचित हैं और आर्थिक तंगी के चलते नकल का नेटवर्क चला रहे थे। ये लोग देहरादून निवासी से ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी लीज पर लेकर, ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एनीडेस्क और एमी एडमिन जैसे रिमोट सॉफ्टवेयर की मदद से सॉल्वर बैठाकर परीक्षार्थियों को पास कराने की योजना बना रहे थे। प्रत्येक छात्र से 4 लाख रुपये तक की डील तय की गई थी।
गिरफ्तार आरोपी:
- सुनील कुमार (गैंग लीडर) – बागपत, यूपी
- परविंदर कुमार (गैंग लीडर) – देहरादून, मूल निवासी बागपत
- रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल – बुलंदशहर, यूपी
- अभिषेक कुमार – हाथरस, यूपी
- विशाल गिरी – मेरठ/हरिद्वार
- आफताब खान – मुजफ्फरनगर, यूपी
- अरुण कुमार – मुजफ्फरनगर, यूपी
- शिव सिंह – हाथरस, यूपी
- जसवीर सिंह – रोहतक/जींद, हरियाणा
बरामदगी:
2 लैपटॉप (Lenovo और HP)
11 मोबाइल फोन
1 वाई-फाई डोंगल
चार्जर, रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल
कानूनी कार्रवाई:
आरोपियों के खिलाफ थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 270/2025 के तहत धारा 318(4), 319(2), 3(5) BNS एवं 66(D) IT Act में मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम को मिला इनाम:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को ₹2500 के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।






