
हल्द्वानी में जन सुविधा शिविरों से मिल रही बड़ी राहत – मौके पर ही निपटीं नागरिकों की समस्याएँ
हल्द्वानी। जिलाधिकारी श्रीमती वंदना के निर्देशन और नगर निगम हल्द्वानी की पहल पर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए वार्ड-वार जन सुविधा शिविरों का आयोजन लगातार जारी है। इसी कड़ी में वार्ड संख्या 05 और 06 में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएँ रखीं।
शिविर के दौरान नागरिकों ने मुख्य रूप से आपूर्ति व्यवस्था, राशन कार्ड में नाम जोड़ने/हटाने, नए राशन कार्ड जारी करने, आधार सेवा कार्य और नगर निगम से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकारियों ने अधिकतर मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया, जबकि शेष को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
आज के शिविर में—
48 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए।
09 आवेदन पूर्ति विभाग से प्राप्त हुए (नए राशन कार्ड और नाम जोड़ने/हटाने से संबंधित)।
10 UCC आवेदन और 05 नगर निगम शिकायतें (मुख्य रूप से खराब स्ट्रीट लाइट से जुड़ी) मिलीं, जिनका तुरंत समाधान किया गया।
शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, विभागीय अधिकारी-कर्मी, वार्ड 05 की पार्षद नेहा अधिकारी और वार्ड 06 के पार्षद पंकज त्रिपाठी मौजूद रहे। पार्षदों ने प्रशासन व नगर निगम की इस जन-केंद्रित पहल की सराहना की।
जिला प्रशासन ने बताया कि अगला जन सुविधा शिविर 24 सितम्बर 2025 को वार्ड संख्या 03 में जय माँ काली मंदिर धर्मशाला और वार्ड संख्या 04 में पंचेश्वर मंदिर आवास विकास में आयोजित किया जाएगा।
अब तक नगर निगम के 60 में से 56 वार्डों में शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, जिनसे नागरिकों को अपने क्षेत्र में ही मूलभूत सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध हो रही हैं।