
हल्द्वानी में जन सुविधा शिविर: आधार कार्ड, बिजली, राशन और विवाह पंजीकरण तक मिली राहत
हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को जन सुविधा शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान और विभागीय सेवाओं को सीधा जनता तक पहुँचाना रहा।
प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड संख्या 45 स्थित पार्षद कार्यालय और वार्ड संख्या 46 के अमृता आश्रम में शिविर लगाए गए। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और नागरिकों ने अपनी समस्याएँ सीधे उनके समक्ष रखीं।

इस दौरान 40 आधार कार्ड बनाए व संशोधित किए गए। विद्युत विभाग में नए ट्रांसफार्मर और पोल लगाए जाने के आवेदन प्राप्त हुए। पूर्ति विभाग में 11 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें नया राशन कार्ड और नाम जोड़े जाने की शिकायतें शामिल थीं। वहीं, नगर निगम से जुड़ी 4 शिकायतें, मुख्यतः स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराने की, दर्ज की गईं जिन्हें आज ही ठीक करने का आश्वासन दिया गया।
इसके साथ ही, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत विवाह पंजीकरण हेतु भी आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में पहुँचे नागरिकों ने इस पहल को बेहद उपयोगी बताया और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया। इस आयोजन ने प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद मजबूत किया और समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में कारगर कदम साबित हुआ।
अगला शिविर 25 अगस्त को वार्ड संख्या 43 (सेकेंड हैंड रेस्टोरेंट, नियर जीना भवन, छड़ायल सुयाल) और वार्ड संख्या 44 (पार्षद कार्यालय) में आयोजित किया जाएगा।