हल्द्वानी में जनसुविधा शिविर: स्ट्रीट लाइट से राशन कार्ड तक, जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वार्डवार जनसुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

बुधवार को वार्ड संख्या 40 में रामलीला मैदान ऊंचापुल और वार्ड संख्या 39 में कालाढूंगी विधायक आवास में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में क्षेत्रीय जनता ने स्ट्रीट लाइट, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण और आधार सेवाओं से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं।

👉 शिविर की प्रमुख उपलब्धियां:

39 आधार कार्ड बनाए व संशोधित

स्ट्रीट लाइट से जुड़ी 9 शिकायतों का समाधान

राशन कार्ड से जुड़े 5 आवेदन निस्तारित

विवाह पंजीकरण (UCC) हेतु 6 आवेदन प्राप्त

शिविर में विभागीय अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं और मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, वार्ड 39 की पार्षद ममता जोशी, वार्ड 40 के पार्षद प्रमोद पंत समेत कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि गुरुवार, 28 अगस्त को वार्ड संख्या 37 में कालिका मंदिर चोपुला और वार्ड संख्या 38 में लक्ष्मी गार्डन वेंकेट हॉल में जनसुविधा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।

सम्बंधित खबरें