
हल्द्वानी में जनसुविधा शिविरों से जनता को बड़ी राहत – मौके पर निस्तारित हुई शिकायतें, प्रमाण पत्र बने और योजनाओं का लाभ मिला
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए वार्डवार जनसुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड संख्या 41 के समरथ गार्डन बैंक्वेट हॉल और वार्ड संख्या 42 के रघुनाथ बैंक्वेट हॉल में शिविर लगाए गए।
शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
शिविरों में प्रमुख मांगों में विद्युत पोल की स्थापना व मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने, सड़क सुधार, राशन कार्ड संशोधन व नए कार्ड बनाना शामिल रही।
आधार सेवा केंद्र के माध्यम से 36 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए।
विद्युत विभाग से जुड़ी 4 शिकायतों का तुरंत समाधान किया गया।
पूर्ति विभाग को 7 आवेदन मिले, जिनमें नए व पृथक राशन कार्ड बनाने से संबंधित मांगें प्रमुख रहीं।
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण के 16 आवेदन प्राप्त हुए।
स्ट्रीट लाइट लगाने के 12 आवेदन दर्ज किए गए, जिन पर नगर निगम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, वार्ड 41 के पार्षद चन्द्र प्रकाश और वार्ड 42 के पार्षद धीरज पाण्डे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी दी कि बुधवार, 27 अगस्त को अगला शिविर वार्ड 39 में कालाढूंगी विधायक आवास पर और वार्ड 40 का शिविर रामलीला मैदान, ऊंचा पुल में आयोजित होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन शिविरों का लाभ उठाएं।