
हर्षिल-धराली आपदा: जान बचाने की जंग में जुटा प्रशासन, सीएम धामी कर रहे पल-पल की निगरानी
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के हर्षिल और धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस सहित सभी एजेंसियां मौके पर तैनात हैं और निरंतर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी पहुंचकर आईटीबीपी द्वारा सुरक्षित लाए गए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने रेस्क्यू कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद और तेज कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन द्वारा पल-पल के अपडेट के साथ राहत कार्यों को गति दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 65 लोगों को हेली सेवा के माध्यम से सुरक्षित आईटीबीपी कैंप मातली शिफ्ट किया जा चुका है।
मातली से हर्षिल के बीच शटल सेवा लगातार जारी है। राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए UCADA के 8 हेलीकॉप्टर सक्रिय हैं। राहत सामग्रियों के साथ पहला चिनूक हेलीकॉप्टर हर्षिल में सफलतापूर्वक लैंड कर चुका है, जिसमें एनडीआरएफ के जवानों के साथ आवश्यक उपकरण और सामग्री भेजी गई है।
प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।






