
स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025: नैनीताल येलो ने जीती टीम चैम्पियनशिप, हरीश प्रसाद, अमर जगाती व मानस तिवारी बने सिंगल्स विजेता
नैनीताल। जिला टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 का दो दिवसीय आयोजन आप्टिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान (बैलपड़ाव) में धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
सिंगल्स इवेंट के परिणाम
45 वर्ष से कम आयु वर्ग: मानस तिवारी (रामनगर) ने रजत कुमार सती (हल्द्वानी) को 6-4 से हराकर खिताब जीता।
45+ से 55 वर्ष आयु वर्ग: अमर जगाती (नैनीताल) ने सुमित तिवारी (रामनगर) को 6-3 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
55+ आयु वर्ग: हरीश प्रसाद (हल्द्वानी) ने कड़े मुकाबले में सिवेश्वर सिंह (नैनीताल) को 7-5 से मात दी और चैंपियन बने।
टीम चैम्पियनशिप (डबल्स इवेंट)
फाइनल में नैनीताल येलो ने रामनगर को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
विजेता टीम नैनीताल येलो में अमर जगाती (कप्तान), सिवेश्वर सिंह, मानवेंद्र हरबोला, अमित जोशी, आदित्य चौबे और रवि तेजा शामिल रहे।
उपविजेता रामनगर टीम में नमित तिवारी (कप्तान), गौतम जोशी, मोहित सिंह राठौर, प्रखर तिवारी, सुमित तिवारी और मानस तिवारी ने भाग लिया।
सम्मान व पुरस्कार
समापन समारोह के मुख्य अतिथि यूटीए उपाध्यक्ष श्री सुमित गोयल रहे।
जी.एल. साह (मल्लीताल, नैनीताल) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
अमर जगाती को टेनिस ऑफ द ईयर 2024-25
मानस तिवारी को बेस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर अवार्ड प्रदान किया गया।
आभार
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यवाहक अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, सचिव हेम कुमार पांडेय, उपसचिव अमर जगाती, CFO रजत कुमार सती सहित जिला टेनिस एसोसिएशन की टीम ने सहयोग दिया। सचिव पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई नए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो स्थानीय क्षेत्र में टेनिस के विकास के लिए शुभ संकेत है।