
स्कूल–कॉलेजों के बाहर अब नहीं चलेगी अराजकता : SSP मीणा का सख्त एक्शन, सादे कपड़ों में पुलिस की तैनाती, मनचलों पर शिकंजा
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि स्कूल–कॉलेज समय पर छात्राओं पर बुरी नजर डालने और कमेंट करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
पुलिस की सख्त कार्रवाई :
34 लोग पकड़े गए – स्कूलों के बाहर बिना कारण खड़े पाए जाने पर 34 लोगों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। उनसे ₹8200 का जुर्माना वसूला गया और कड़ी चेतावनी भी दी गई।
08 वाहन सीज – बिना कारण खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 वाहन सीज किए।
03 नाबालिग चालक पकड़े गए – वाहन चलाते पाए जाने पर तीन नाबालिगों के वाहन सीज किए गए और उनके परिजनों के खिलाफ एम.वी. एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया। बच्चों की काउंसलिंग कराकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया।
जागरूकता अभियान – छात्र–छात्राओं को गौरा शक्ति एप, महिला अपराध व पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध, नशे के खतरे और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
SSP मीणा का संदेश :
“स्कूल–कॉलेज के बाहर अराजकतत्वों की कोई जगह नहीं होगी। बच्चों की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।”