सुप्रीम कोर्ट में आज भी नहीं हुई बनभूलपुरा मामले की सुनवाई, अगली तारीख 16 दिसंबर तय

नई दिल्ली। बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर टल गई है। बुधवार को निर्धारित सुनवाई नहीं हो सकी, क्योंकि अदालत में पूर्व निर्धारित मामलों, विशेषकर सूची के क्रम संख्या 15 पर दर्ज मामले में लंबी बहस चली। इसी कारण बनभूलपुरा भूमि विवाद पर विचार नहीं हो पाया।

सुप्रीम कोर्ट की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार अब इस महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई 16 दिसंबर 2025 को होने की संभावना है।

बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ है और उत्तराखंड, खासकर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में इसको लेकर लगातार तनावपूर्ण माहौल रहा है। सुनवाई के स्थगित होने के बाद एक बार फिर स्थानीय लोगों, प्रशासन और कानूनी पक्षों को अगले आदेश का इंतज़ार करना होगा।

अब सबकी निगाहें 16 दिसंबर की कार्यवाही पर टिकी हैं, जिससे मामले की दिशा और भविष्य को लेकर ज्यादा स्पष्टता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सम्बंधित खबरें