
सिंथिया स्कूल में छात्र नेतृत्व की नई उड़ान: भव्य शपथ ग्रहण समारोह में गूंजा आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता
हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज नव निर्वाचित छात्र परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फुटबॉल कोच श्री चार्ली पोमराय और विद्यालय के प्रशासक श्री सुरेश चंद्र मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें बैज व पदनाम प्रदान कर सम्मानित किया।
नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपते हुए विद्यालय की छात्रा कप्तान कृष्णा बिष्ट, छात्र कप्तान प्रियांशु भट्ट और अनुशासन प्रभारी इशिता जोशी को शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त राधिका ठठोला को सांस्कृतिक कप्तान, मानसी जोशी को उप कप्तान, सात्विक रौतेला को सांस्कृतिक उपकप्तान, पार्थ जोशी को खेल कप्तान तथा दिव्यांश सिंह को खेल उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई।

कार्यक्रम में चारों सदनों के प्रतिनिधियों को भी नेतृत्व सौंपा गया। गांधी सदन की कप्तान बनीं निशिता जोशी, रमन सदन की प्रेरणा नेगी, सुभाष सदन के जिज्ञाशु जोशी और टैगोर सदन की कप्तान बनीं हर्षिता जोशी। वरिष्ठ व कनिष्ठ उपकप्तानों को भी शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि श्री पोमराय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्यालयी जीवन में नेतृत्व की कला सीखना एक अनमोल अवसर है, जिसका समुचित उपयोग भविष्य निर्माण की दिशा तय करता है।” विद्यालय प्रशासक श्री मिश्रा ने टीम भावना व कौशल विकास को सफलता की कुंजी बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने कहा, “सशक्त नेतृत्व किसी भी संस्था की सफलता का आधार होता है। छात्र परिषद् के रूप में कार्य करना छात्रों के जीवन में नेतृत्व का पहला ठोस अनुभव है, जो उन्हें आगे चलकर उत्कृष्ट नागरिक बनाता है।”

समारोह का संचालन अकादमिक कोऑर्डिनेटर श्री बी.बी. जोशी ने किया। उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें अतिथियों के साथ समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कासवी जोशी व भाविका धामी ने वंदना प्रस्तुत की जबकि दिशी जोशी व समूह ने स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 12 तक के 256 कक्षा परिषद् सदस्यों ने भी शपथ लेकर अपने दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र, अभिभावकगण एवं विभिन्न विभागों के समन्वयक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रदीप मित्रा, उदिता पांडेय, ऋचा कर्नाटक, बीसी सती, श्रेष्ठ पांडेय, एसएस कपकोटी, कोमल बिष्ट आदि प्रमुख रहे।
