
सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने वालों की होगी जांच
हल्द्वानी । बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद सरकारी जमीनों के खुर्दबुर्द के मामलों में राजस्व विभाग और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से सक्रिय हो गया है। अब विभाग ऐसे जमीनों की जांच कर रहा है। जिनको ₹100 और ₹200 के स्टांप पर बेचा जा रहा है। उन सभी की जांच के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। लिहाजा प्रशासन एक कमेटी बनाकर ऐसे सभी सरकारी जमीनों की जांच कर रहा है जिसमें खुर्द बुर्द किए जाने की आशंका है, उपजिला अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि न्यायालय में भी एक याचिका विचाराधीन है जिनमें सरकारी भूमि को स्टांप पर बेचने के मामले सामने आए हैं इस पर जिला प्रशासन ने एक कमेटी बनाई है जिसमें जांच की जा रही है।
