सनसनीखेज खुलासा: योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपी नेपाल से दबोचा

एसएसपी नैनीताल की सख़्ती से पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा बरामद

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा (24), निवासी पश्चिमी चम्पारण, बिहार को नेपाल से लौटते समय नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

मामला ऐसे खुला

3 अगस्त को ज्योति मेर की मां दीपा मेर ने मुखानी थाने में तहरीर देकर सेंटर संचालक अजय यदुवंशी और उसके भाई अभय पर हत्या का संदेह जताया।

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की पहचान अभय उर्फ राजा के रूप में हुई।

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम नेपाल तक पहुंची और लगातार दबिश दी।

आखिरकार 19 अगस्त को आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

आरोपी का कबूलनामा

पूछताछ में अभय ने बताया कि उसके भाई अजय और ज्योति के बीच अवैध संबंध थे। इसी वजह से अजय ने अभय को घर और सेंटर से निकाल दिया। गुस्से में आकर अभय ने ज्योति की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और नेपाल भाग गया।

बरामदगी

हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा बरामद।

पुलिस टीम को सम्मान

सफल अनावरण पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पूरी टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

सम्बंधित खबरें