
सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने दो इंजीनियरों को कुचला, एक की मौत, एक घायल
दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-62 में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो इंजीनियरों को कुचल दिया। इस हादसे में नीरज पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शुभम पांडेय गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा रात करीब डेढ़ बजे फोर्टिस अस्पताल के पास हुआ। दोनों इंजीनियर, जो अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों में कार्यरत थे, सड़क पार कर रहे थे, तभी स्कोडा लौरा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार दूर जाकर डिवाइडर से टकराई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और चालक को पकड़कर उन्हें सौंप दिया। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया। नीरज का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि शुभम का अस्पताल में इलाज जारी है। थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, नीरज के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
