सड़क नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने ऐलान कर लोक सभा चुनाव का किया बहिष्कार

कालाढूंगी । बीस वर्ष से सड़क की मांग करते आ रहे चकलुवा रामपुर के ग्रामीणों ने इस बार लोक सभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उन्होने क्षेत्र में रोड़ नहीं तो वोट नही के पोस्टर भी लगाए है। आक्रोशित गामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है। कि वे बीस वर्षों से सड़क कि मांग करते आ रहे है। लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने उनकि सुध नही ली। इस दौरान ग्रामीण चन्दन साह ने बताया कि सड़क न बनने से ग्रामीणों में आकोश व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में लोनिवि ने सड़क का सर्वे किया था, लेकिन भूमि विवाद के चलते कार्य नही हो पाया। जिसके बाद वर्ष 2014 में कोर्ट केस जीतने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक व अधिकारीयों से सड़क बनाने कि गुहार लगाई, लेकिन कोई कारवाई नहीं हो पाई। स्थानीय निवासी सोमवती ने कहा कि आज पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रो में सड़क पहुंच रही है, लेकिन उसके क्षेत्र में तीन सौ मीटर सड़क नहीं बन पा रही है। ग्राम प्रधान जोगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सड़क न बनने से लोग परेशान है। सड़क बनवाने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है। प्रदर्शन करने वालो चन्द्र बल्लभ जोशी, किशन साह, गोविन्द साह, मदन दिगारी, गोपाल साह, प्रताप सैनी, राकेश, चन्दन कन्याल, दिनेश कन्याल, कलावती जोशी, बाबू लाल सैनी, चन्द्र साह, बबली देवी आदि शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें