
शारदा मार्केट में चला बुलडोज़र: सड़क चौड़ीकरण की आड़ में बने 70 से अधिक अवैध दुकानों पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी। शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र शारदा मार्केट में मंगलवार को विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। सड़क चौड़ीकरण का लाभ उठाकर होटल के पुराने कमरों को तोड़कर बनाई जा रही करीब 70 से अधिक अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई का नेतृत्व एडीएम शैलेन्द्र नेगी और सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने किया। इस दौरान प्रशासन, विकास प्राधिकरण और पुलिस बल की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही।
शिकायत से कार्रवाई तक:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने प्राधिकरण से निर्माण की लिखित शिकायत की थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि निर्माण कार्य बिना स्वीकृति और प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध किया जा रहा था। प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को पहले ही नोटिस (चालान) जारी किया था, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा, जिसके चलते आज सीधी कार्रवाई की गई।
विरोध और अफरा-तफरी:
कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई।
भविष्य में भी सख्ती जारी:
विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी बिना अनुमति किए गए निर्माण के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।