
शादी के बंधन में बंधी भारतीय फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह
एंटरटेनमेंट डेस्क। भारतीय फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। बुधवार को उन्होंने गोवा में शादी की। बताया जा रहा है कि परिवार और चुनिंदा दोस्तों की मौजूदगी में रकुल और जैकी ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया। दोनों ने सिख रीति-रिवाज के तहत शादी की, जिसकी सभी रस्में बुधवार को पूरी हुईं। कपल की शादी में बॉलीवुड की भी कई नामी हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल, भूमि पेडणेकर, आदित्य रॉय कपूर, ईशा देओल, अर्जुन कपूर, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा शामिल हैं।
हिंदू रिवाज़ से भी होगी रकुल प्रीत-जैकी भगनानी की शादी
बताया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने सिख और सिंधी परम्परा का पालन करते हुए एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है। लेकिन कपल अभी हिन्दू रिवाज़ से भी शादी करेगा। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के शादी के फंक्शन 19 फ़रवरी को शुरू हो गए थे। 20 फ़रवरी को उनकी मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम हुआ। वहीं, 21 फ़रवरी को सुबह उनकी हल्दी सेरेमनी हुई और दोपहर 3 बजे से उनकी आनंद कारज सेरेमनी शुरू हुई। गोवा रवाना होने से पहले कपल ने मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया था।
