विश्वविद्यालय की प्रगति ही कर्मचारियों की प्रगति की कुंजी” – कुलपति प्रो. लोहनी

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सभागार में बुधवार को शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय की प्रशासनिक गतिविधियों को सुदृढ़ करने और प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने पर चर्चा करना रहा।

कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय की प्रगति से ही कर्मचारियों की व्यक्तिगत उन्नति संभव है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से टीम भावना और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। प्रो. लोहनी ने कहा, “जब विश्वविद्यालय आगे बढ़ेगा, तभी व्यक्तिगत रूप से हम सबकी प्रगति भी सुनिश्चित होगी।”

बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू बनाने, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कार्यसंस्कृति में सामूहिक सहयोग को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. खैमराज भट्ट, निदेशक सीका प्रो. गिरिजा पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार एवं प्रवेश प्रभारी डॉ. सुमित कुमार सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें