
विधि विधान के साथ खोले गए बद्रीनाथ धाम के कपाट
चमोली। बद्रीनाथ धाम के कपाट आज विधि विधान के साथ प्रातः श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं, हजारों की संख्या में दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु व बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालु के ऊपर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की बरसा की गयी, प्रातः 6:00 बजे जैसे ही बद्रीनाथ धाम के कपाट वेद मंन्त्रों के पाठ के बीच खुले चारों ओर जय बद्री विशाल की गूंज सुनाई दी, बद्रीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु ने कहा कि वह यहाँ पहुंचकर बहुत ही भाव विभोर हैं और बद्री विशाल के दर्शनों से अभिभूत हुए हैं, कल शाम से ही लोग हजारों की संख्या में बद्री धाम पहुंचे और देर रात से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे, श्रद्धालुओं ने तप्त कुंड में स्नान के बाद बद्रीनाथ धाम में दर्शन और पूजा अर्चना की।
