विधायक भगत ने किया खेल महाकुम्भ का उद्घाटन

कालाढूंगी। विधायक बंशीधर भगत ने राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लामाचौड़ में खेल महाकुम्भ का उद्घाटन कर खिलाड़ी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन कर जीवन में खेलों को शामिल करने को कहा ,विधायक भगत ने खेलों के प्रति गंभीर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार एवं प्रोत्साहन की योजनाओं की जानकारी भी खिलाड़ियों को दी । प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजयी खिलाड़ियों को विधायक भगत ने पुरुस्कार वितरित किया ।

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज लामाचौड़ में विकासखंड स्तरीय खेल महाकुम्भ का उद्घाटन करते हुए कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2024 का खेल महाकुम्भ 4 अक्टूबर से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 को समाप्त होगा । इस खेल में 14 से 23 साल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । हल्द्वानी विकास खंड के खेल महाकुम्भ का आयोजन 13 नवंबर से 16 नवंबर तक लामाचौड़ इंटर कॉलेज में किया जाएगा । विधायक भगत ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों के लिए 1 लाख नकद पुरस्कार एवं अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चिन्हित कर स्पोर्ट्स कॉलेज एवं खेल विद्यालयों में दाखिला दिलाने की योजना बनाई है ।

गौरतलब है खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, फ़ुटबॉल, बैडमिंटन, जूडो, बाक्सिंग, टेबल-टेनिस, ताइक्वांडो, कराटे, बास्केटबॉल, योगासन, हैंडबॉल, मलखंब, हाकी, और मुर्गा झपट जैसे खेलों का आयोजन होना है ।

इस दौरान विधायक भगत ने 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम रविन्द्र रैकुनी , द्वितीय आशीष बिष्ट , तृतीय ललित थूवाल एवं बालिका वर्ग में प्रथम दीपिका रावत द्वितीय पूजा पलड़िया को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया ।

खेल महाकुम्भ शुभारंभ के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी , भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल नयन जोशी ,प्रधान गणेश शाह ,सुरेंद्र निगलटिया, त्रिवेणी गयाल , खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह , प्रधानाचार्य के एन लोहनी , युवा कल्याण अधिकारी डी एन कांडपाल , ब्लॉक खेल समन्वयक हरीश उपाध्याय , महेश कपिल , गौरव सिंह मेहरा , योगेश जोशी , दिनेश प्रसाद समेत शिक्षक एवं ब्लॉक स्तर के विद्यालयों के खिलाड़ी मौजूद रहे ।

सम्बंधित खबरें