विधायक कैड़ा ने cmo नैनीताल से वार्ता कर गलनी खनश्यू भेजी रैबीज के टिके लगाने स्वास्थ्य विभाग की टीम

भीमताल। विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा गलनी,के सिमलिया निवासी भैरब दत्त पुत्र गंगा दत्त को विगत माह कुत्ते के काट दिया था। रैबीज का टिका नही लगाया। जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई थी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने cmo नैनीताल से गलनी, सिमलिया मै स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर उनके परिजनों को रैबीज के टिके लगाने को कहा। विधायक के निर्देशानुसार cmo नैनीताल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गाँव भेज के रैबीज के टिके लगा दिये है।

विधायक कैड़ा ने सभी से अनुरोध किया है अगर किसी को घरेलू या आवारा कुत्ता काटता है तो तुरंत रैबीज का टिका लगाने की अपील भी की है। उसके साथ ही विधायक ने कहा खनश्यू मार्केट मै कुछ आवारा पशु भी ग्रामीणों पर अटेक कर रहे है पशु विभाग के अधिकारीयों से कहकर उन्हे भी टिके लगवा दिये है। विधायक ने आवारा पशुओ को गौशाला भेजनें को कहा है। विधायक कैड़ा ने कहा कुत्ते के काटने के उपरांत रैबीज का टिका अवश्य लगाए।

सम्बंधित खबरें