विधायक कैड़ा ने विकास भवन मै अधिकारियो के साथ बैठक कर दिये विकास कार्यों को गति देने के निर्देश

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विकास भवन भीमताल मै जिले के उच्च अधिकारियो के साथ विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक ली। विधायक कैड़ा ने pwd विभाग के अधिकारियो को खराब मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने, डामरीकरण की डीपीआर तैयार के शासन को भेजने, pmgsy विभाग के अधिकारियो को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस 4 के अंतर्गत ओखल कांडा, धारी,रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के जिन जिन गाँव मै मोटर मार्गो नही है।

उन गाँव की डीपीआरतैयार कर शासन को भेजनें को कहा। विधायक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को प्राथमिक विद्यालयों, जूनियर, इंटर कालेज मै शिक्षको की नियुक्ति करने को कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियो ने प्राथमिक विद्यालय मै 15 दिसम्बर तक शिक्षको की नियुक्ति करने का अस्वासन दिया। विधायक ने शक्ति के साथ अधिकारियो से कहा किसी भी कार्यों मै लापरवाही करने वाले अधिकारियो के उप्पर कार्यवाही की जायेगी।

विधायक कैड़ा ने सभी विभाग के अधिकारियो को राज्य सरकार, केंद्र सरकार व विधायक निधि से चल रहे विकास कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। पशु विभाग के अधिकारियो सड़को पर आवारा पशुओ को गौशाला भेजनें। अन्य विभाग के अधिकारियो को क्षेत्र की मूल भुत समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये।

इस दौरान ddo नैनीताल, मण्डल अध्यक्ष कमल जोशी, जिला मंत्री मनोज भट्ट, जिलापंचायत सदस्य डीकर मेवाड़ी, अनिल चनोतिया, व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज जोशी, डुंगर ढोलगाई, पंकज उप्रेती, गोपाल कृष्ण भट्ट, जिले के pwd, pmgsy, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल निगम, जल सस्थान, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें