विधायक कैड़ा ने भीमताल मै pwd विभाग के अधिकारियो के साथ की बैठक, मोटर मार्गो की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के दिये निर्देश

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल टी.आर.सी में PWD विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखल कांडा, धारी, रामगढ़, व भीमताल ब्लॉको के अंतर्गत कई मोटर मार्गो का नव निर्माण व कई मोटर मार्गो पर डामरीकरण कार्य किया जाना है विधायक ने कहा विभाग द्वारा मोटर मार्गो की ई. डीपीआर अभी तक शासन पर नहीं भेजी गई है जिस कारण मोटर मार्गो पर धन राशि स्वीकृति नहीं हो पाई है।

विधायक कैड़ा ने pwd विभाग के अधिकारियो से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोटर मार्गो की ई डीपीआर तैयार कर शीघ्र शासन को भेजनें के निर्देश दिये। विधायक कैड़ा ने pwd विभाग भवाली,प्रांतीय खंड नैनीताल लोनिवि खंड नैनीताल के अधिसासी अभियंताओ को शक्त लहजे से कहा किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।विधायक कैड़ा ने कहा हमारी सरकार का प्रयास है हर गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाय जिसके तहत नए मोटर मार्गो का निर्माण मोटर मार्गो पर डामरीकरण कार्य किया जाना।

विधायक ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांवों को मुख्य मोटर मार्गो से जोड़ने हेतु मैं निरंतर प्रयास किया गया है और कई गांवों को मोटर मार्गो से जोड़ भी चुके हैं जिस दिशा मै आगे भी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अनिल चनोतिया, पंकज जोशी, कमल जोशी, दिनेश सागुडी,पंकज उप्रेती, योगेश तिवारी, कमलेश रावत सहित pwd विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें