विधायक कैड़ा ने धारी मै pmgsy विभाग के अधिकारियो के साथ की बैठक, प्रत्येक गाँव को मोटर मार्ग जोड़ना प्राथमिकता

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के ब्लॉक सभागार में क्षेत्र के pmgsy विभाग के अधिकारियो,जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं सुनी।

विधायक कैड़ा ने कहा हमारी सरकार का प्रयास है हर गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाय। इसी लिए सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस4 को फिर से सुरु किया गया है।जिसके तहत नए मोटर मार्गो का निर्माण कार्य किया जाना है।

विधायक कैड़ा ने अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों से कहा जिन जिन गाँव मै मोटर मार्गो का निर्माण कार्य होना है धारी ब्लॉक के अंतर्गत PMGSY फेस-4 के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजनें के निर्देश दिये है।

विधायक ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांवों को मुख्य मोटर मार्गो से जोड़ने हेतु मैं निरंतर प्रयास किया गया है और कई गांवों को मोटर मार्गो से जोड़ भी चुके हैं जिस दिशा मै आगे भी कार्य किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें