विधायक कैड़ा ने की जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात,भीमताल क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की करी मांग

भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल विकास भवन मै जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, विधायक कैड़ा ने जिलाधिकारी नैनीताल से कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रो मै गैस चूल्हा व गैस कनेक्शन नहीं है जिस कारण आंगनवाड़ी कार्यकृतियों व सहायिकाओ को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता है जिस कारण उन्हें काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है विधायक कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में गैस चूल्हा और गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग करी।

उसके साथ ही विधायक कैड़ा ने भीमताल मै पार्किंग की निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने,अमृतपुर, डहरा, अमिया, भोर्षा, बानना, पसोली,रौशील, गुमाल गाँव, पनिया मेहता, पनियाबौर, स्युड़ा, बडेत, हैड़ाखान, उढूवा, पस्तोला आदि खनन क्षेत्र मै खनन न्यास निधि से विकास कार्यों हेतु धनराशि स्वीकृति करने, आपदा से हुऐ नुकसान पर आपदा मद से धनराशि स्वीकृति करने, भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगलो से लगे गाँव मै सौलर लाइट लगाने, आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो को सही करने हेतु आपदा मद से धनराशि स्वीकृत करने पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आदि मूल भुत समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें