
विधायक कैड़ा ने किया भीड़ापानी से खुजेठी-बलना मोटर मार्ग पर 3करोड़ 28 लागत से होने वाले डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्याश
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के भीडापानी से खुजेठी -बलना मोटर मार्ग लम्बे समय से खराब था । मोटर मार्ग मै कई जगह गड्डे बने थे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। क्षेत्र के लोगो को अपना उत्पादन मंडी लाने मै काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता था ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की।
विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ विभाग से मोटर मार्ग पर डामरीकरण , चौड़ीकरण, सुधारीकरण कार्य की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा! विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री धामी से डामरीकरण कार्य करने के लिए धनराशि स्वीकृति करने की मांग की। विधायक की मांग पर सीएम धामी ने भीड़ापानी से खुजेठी – बलना मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 28 लाख की स्वीकृति किये है जिसका आज विधायक राम सिंह कैड़ा ने शिलान्यास के कार्य का शुभारम्भ किया! मोटर मार्ग पर सुधारीकरण व डामरीकरण होने के बाद भीडापानी, खुजेठी, भोंनरा, जोस्यूड़ा, बलना, मटियाल, रौतेलाकोट, पंतोली, पतलिया, आदि गाँव के ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जायेगा।
ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का फूल मलाओ से स्वागत कर धन्यवाद दिया! विधायक ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है! विधायक कैड़ा ने कहा मेरा प्रयास है हर गाँव की सड़क से जोड़ सकू व खराब मोटर मार्गो पर डामरीकरण हो जिस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष नरेश नयाल, पूरन चौशाली,मनोज मोहना, भवान चौहान,लाल सिंह, राजेंद्र नयाल,प्रताप कोटलिया, किसन सिंह, प्रताप पड़ियार, विपिन चंद्र, रमेश सिंह, प्रधान हिम्मत सिंह,विमला देवी,रमेश चंद्र,अर्जुन सिंह बर्गली, यशू चौसाली सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।