विधायक कैड़ा ने किया गौला से कालाआगरा पंपिंग योजना का निरक्षण, अधिकारियो को दिये शीघ्र पूर्ण कार्य करने के निर्देश

ओखलकांडा ब्लॉक के कालाआगरा, गलनी, चमोली, क्वेराला, गरगड़ी तल्ली, गरगड़ी मल्ली, झड़गाँव तल्ला, झड़गाँव मल्ला, साल, टीमर, बड़ोन, 12 ग्राम सभा सहित 92 तोको के ग्रामीण वर्षो से गौला से कालाआगरा पम्पपिंग योजना बनाने की मांग कर रहे थे, ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से पेयजल पम्पिग योजना बनाने की मांग की विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों के समस्या को देकते हुए जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पम्पीग योजना के लिए 23 करोड़ स्वीकृत कराने के उपरांत कार्य प्रारम्भ कराया है विधायक कैड़ा ने आज गौला नदी मै बन रहे टेंक,पम्प, आदि का निरक्षण किया अधिकारीयों को पम्पीग योजना का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौला से कालाआगर पम्पिंग योजना तैयार होने के बाद 12 गाँव के 92 तोको की पानी समस्या का समाधान हो जायेगा। विधायक कैड़ा ने कहा मेरा प्रयास है जनता की हर समस्याओं का समाधान हो जिस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें