
विधायक कैड़ा के प्रयासों से हुई भीमताल विधानसभा के 5 हॉस्पिटलो मै डाक्टरो की नियुक्ति, विधायक ने किया मुख्य्मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार
विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के के हॉस्पिटलो मै डाक्टरो की नियुक्ति की की मांग मुख्य्मंत्री धामी व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी से की थी! विधायक कैड़ा की मांग पर अमल करते हुए स्वाथ्य मंत्री ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़पानी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुक्तेस्वर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा के अस्पतालो मै डाक्टरो की नियुक्ति हुई है,विधायक कैड़ा ने मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वाथ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा जी का आभार व्यक्त किया है, विधायक कैड़ा ने कहा मेरा प्रयास है भीमताल विधानसभा की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बना सकू जिस दिशा मै लगातार कार्य किया जा रहा है।