विकास की ओर एक और कदम: विधायक कैड़ा ने किया लोहनीधार से कोटला तक नवनिर्मित डामर सड़क का लोकार्पण

ओखलकांडा (भीमताल)। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत लोहनीधार-बेडचूला-सुनी-कटना-कोटला मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य का शुभारंभ आज क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा विधिवत रूप से किया गया। लंबे समय से खस्ताहाल इस सड़क पर गड्ढों के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी और स्थानीय ग्रामीणों को अपने कृषि उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

ग्रामीणों की मांग पर विधायक कैड़ा ने इस सड़क के डामरीकरण हेतु शासन से ₹2 करोड़ 88 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाई थी। कार्य के पूर्ण होने के बाद लोकार्पण के दौरान ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। विधायक कैड़ा ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार प्रतिबद्ध हैं।

सम्बंधित खबरें