
लैंडस्लाइड पॉइंट पर कैंटर खाई में गिरा: देखे वीडियो
चम्पावत। मंगलवार की शाम लगभग 7:13 पर स्वाला के समीप लैंडस्लाइड पॉइंट पर एक केंटर वाहन खाई में फुटबॉल की तरह लुढ़क गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाला लैंडस्लाइड पॉइंट पर केंटर चालक नें अपने वाहन को पार करने के लिए आगे बढ़ाया जिसके बाद वाहन अधिक कीचड़ होने के कारण फस गया जिसको निकालने के लिए वहां मौजूद जेसीबी मशीनों द्वारा काफी प्रयास किए गए।बताया जा रहा है कि स्वाला में सड़क खोलने का प्रयास किया जा रहा था इस दौरान कैंटर चालक वाहन को आगे को लाया और जैसे ही बीच में पहुंचा, ऊपर से पत्थर आने शुरू हो गए चालक गाड़ी छोड़कर सुरक्षित स्थान को भाग खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि कैंटर ट्रक लोडेड था और सड़क के किनारे गिरने की स्थिति में था।
मौके पर उपस्थित एनएच के कार्मिक द्वारा बताया गया कि मना करने के बाद भी चालक ने जबरदस्ती कैंटर को आगे बढ़ा दिया। इस दौरान कैंटर को पोकलैंड द्वारा गाड़ी को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन कैंटर ट्रक को बचाया नहीं जा सका और सड़क से काफी नीचे खाई में लुढ़कता हुआ चला गया। कैंटरट्रक का खाई में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
