लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता: हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह उर्फ़ देवा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

नैनीताल। जनपद नैनीताल को अपराध और भयमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

दिनांक 15 मई 2025 को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने थाना लालकुआं क्षेत्र के शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा (पुत्र शेर सिंह बिष्ट, निवासी शास्त्री नगर द्वितीय, बिंदुखत्ता, लालकुआं) को टेंट चौराहे के पास गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत कोतवाली लालकुआं में मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह

कांस्टेबल संजय कुमार

कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट

सम्बंधित खबरें