
लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्यवाही: जंगल से 109 पाउच कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
लालकुआं। नैनीताल जिले के लालकुआं थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने जंगल की ओर से आ रहे एक व्यक्ति पूरन लाल पुत्र गणपत लाल (उम्र 50 वर्ष), निवासी 02 किमी, घोड़ानाला, बिन्दुखत्ता, थाना लालकुआं को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 109 पाउच अवैध कच्ची शराब (खाम) बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह शराब बन्टी नामक व्यक्ति से लेकर आया था। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पूरन लाल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध FIR संख्या 88/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
- हे0 का0 पूरन सिंह रायपा
- का0 आनन्द पुरी
- का0 तरुण मेहता
लालकुआं पुलिस द्वारा की गई यह त्वरित और प्रभावी कार्यवाही क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
