
राष्ट्रीय पोषण माह पर आंगनबाड़ी केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं-बच्चों को दी गई जरूरी जानकारियां
देवलचौड़। राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र, देवलचौड़ में पोषण जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा की निदेशक प्रो. मंजरी अग्रवाल ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और बच्चों के लिए संतुलित आहार व स्वच्छ वातावरण को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और सकारात्मक मानसिक विकास के लिए पोषण सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, लाभार्थी महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण, एनीमिया, स्तनपान, गर्भावस्था देखभाल, व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषक आहार, डेंगू-मलेरिया से बचाव सहित कई विषयों पर जानकारी दी। महिलाओं एवं बच्चों के लिए पेम्फलेट, शिक्षाप्रद पोस्टर और खेल सामग्रियों का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने कविता पाठ, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियां दीं। महिलाओं और बच्चों के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग से डॉ. दीपिका वर्मा, डॉ. प्रीति बोरा, श्रीमती मोनिका द्विवेदी, डॉ. ज्योति जोशी, आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी श्रीमती गीता देवी एवं सहायिका श्रीमती आशा नेगी उपस्थित रहीं।