राष्ट्रपति के दो दिवसीय नैनीताल प्रवास के लिए ट्रैफिक प्लान जारी: 3 व 4 नवंबर को भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

हल्द्वानी/नैनीताल। भारत के माननीय राष्ट्रपति के जनपद नैनीताल में 3 और 4 नवंबर 2025 को होने वाले दो दिवसीय भ्रमण एवं प्रवास के मद्देनज़र नैनीताल पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। राष्ट्रपति के आगमन के दौरान सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।

🚫 3 नवंबर 2025 को ट्रैफिक व्यवस्था:

⏰ सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक

हल्द्वानी से नैनीताल व हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन कालाढूंगी/रामनगर मार्ग से भेजे जाएंगे।

नैनीताल से रामनगर–काशीपुर–बाजपुर की ओर जाने वाले वाहन कालाढूंगी होते हुए, जबकि नैनीताल से हल्द्वानी/लालकुंआ की ओर जाने वाले वाहन भवाली–भीमताल मार्ग से भेजे जाएंगे।

भवाली/भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहन भी भीमताल मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।

🚧 4 नवंबर 2025 को ट्रैफिक व्यवस्था:

⏰ सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक

हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली तथा हल्द्वानी से भीमताल/भवाली मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

अल्मोड़ा, बागेश्वर व पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहन क्वारब पुल से रामगढ़–खुटानी–भीमताल मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।

रानीखेत की ओर से आने वाले वाहनों को खैरना पुल से क्वारब–रामगढ़–खुटानी–भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा।

पिथौरागढ़/चम्पावत से आने वाले वाहन धारी–खुटानी–भीमताल मार्ग से गुजरेंगे।

राष्ट्रपति के नैनीताल से हल्द्वानी आगमन के दौरान, हल्द्वानी–काठगोदाम क्षेत्र से पर्वतीय इलाकों को जाने वाले वाहनों को तिकोनिया पर रोका जाएगा।

अत्यावश्यक परिस्थितियों में अल्मोड़ा व बागेश्वर जाने वाले वाहन कालाढूंगी/रामनगर मार्ग से और पिथौरागढ़/चम्पावत की ओर जाने वाले वाहन टनकपुर मार्ग से भेजे जाएंगे।

🚓 नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि नागरिक ट्रैफिक प्लान का पालन करें और सहयोग प्रदान करें, ताकि राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

सम्बंधित खबरें