
यूवाओ के लिए सुनहरा अवसर 1455 पदों पर निकली भर्ती, कल से आवेदन शुरू
देहरादून। युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।नर्सिंग ऑफिसर की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर निकला है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी के रिक्त 1455 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसके लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 12 मार्च से शुरू हो गई है जो आगामी 1 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इन पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थी आफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूकेएमएसएसबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन 12 मार्च से शुरू हो गए हैं। और उम्मीदवार 01 अप्रैल 2024 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1455 रिक्तियों को भरना है। जिसमें महिलाओं के लिए 1163 पद और पुरुष के लिए 292 पद शामिल है। इच्छुक उम्मीदवारों (यूकेएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नर्सिंग ऑफिसर के लिए आवेदन लेना कल से शुरू कर दे।
