
यूओयू कुलपति की मुख्यमंत्री से भेंट, दूरस्थ शिक्षा को रोजगार से जोड़ने पर रहा फोकस
देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने सोमवार सायं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा एवं रोजगारोन्मुख कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
प्रो. लोहनी ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री भी भेंट की। उन्होंने बताया कि राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों तक विश्वविद्यालय की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए रेडियो, सोशल मीडिया, वीडियो कंटेंट और राज्यव्यापी प्रचार अभियान जैसे माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत विश्वविद्यालय की टीमें विभिन्न जिलों में जाकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग उच्च शिक्षा से जुड़ सकें।






