
यूओयू का शिक्षा संकल्प: हर वंचित तक पहुंचे उच्च शिक्षा, प्रदेशभर में चला प्रचार अभियान
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कार्यभार संभालते ही राज्य के हर वंचित नागरिक तक उच्च शिक्षा पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में विश्वविद्यालय ने युद्धस्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य मुक्त और दूरस्थ शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
प्रो. लोहनी ने विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने पाठ्यक्रमों से संबंधित 5 मिनट की जानकारीपरक वीडियो तैयार करें, जिसमें उन कोर्सों से जुड़े संभावित रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को सरल भाषा में समझाया जाए। इन वीडियो का निर्देशन स्वयं कुलपति कर रहे हैं।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने वर्तमान प्रवेश सत्र के तहत प्रदेश के 13 जनपदों में प्रचार-प्रसार टीमें गठित की हैं। ये टीमें जनपदों के महाविद्यालयों और विद्यालयों में गोष्ठियों और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी। इन आयोजनों में विद्यार्थियों के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों के निदेशक, सहायक निदेशक, अध्ययन केंद्रों के समन्वयक, परामर्शदाता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पत्रकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
यह व्यापक अभियान तीन चरणों में संचालित किया जाएगा—
🔹 पहला चरण 3 अगस्त से प्रारंभ हुआ, जिसकी शुरुआत हल्द्वानी के निकट गोद लिए गांव बसानी से की गई। यहां स्वयं कुलपति ने अभियान की शुरुआत की।
🔹 दूसरा चरण 18 से 22 अगस्त तक चलेगा।
🔹 तीसरा चरण 1 सितंबर से शुरू होगा।
प्रचार अभियान के तहत रुड़की के चमनलाल डिग्री कॉलेज और बीएसएम शिक्षण संस्थान में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां छात्रों और शिक्षकों को यूओयू के पाठ्यक्रमों और अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

यूओयू का यह प्रयास न केवल शिक्षा के प्रसार का माध्यम है, बल्कि राज्य के दूरस्थ और वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक सशक्त पहल भी है।






