मलबे में दफन हो गया पूरा परिवार: दीवार गिरने से चार की मौत, दस माह की बेटी और तीन साल का मासूम शामिल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में गुरुवार देर रात एक मकान की दीवार अचानक गिर गई, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी के साथ उनका तीन साल का बेटा और महज दस महीने की मासूम बेटी भी शामिल है।

घटना गुरुवार देर रात करीब दो बजे की है, जब गुलाम हुसैन (26) पुत्र अली अहमद अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। अचानक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई और पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसे में गुलाम हुसैन, उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), बेटा आबिद (3) और बेटी सलमा (10 माह) की मौके पर ही मौत हो गई।

जैसे ही घटना की सूचना मिली, तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि, दुर्भाग्यवश चारों को नहीं बचाया जा सका।

प्राथमिक जांच में भारी बारिश और मकान की कमजोर हालत को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

इस हृदय विदारक हादसे से पूरा इलाका गहरे शोक में है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में भारी दुख और संवेदना है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें