
भीमताल सीएचसी में जल्द होगा बदलाव: समाजसेवी बृजवासी ने उठाई आवाज, आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग
भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की बदहाल स्थिति सुधारने के लिए समाजसेवी बृजवासी ने बड़ी पहल की है। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने प्रभारी डॉ. महतोलिया से विस्तार से बातचीत की और सीएचसी मानकों के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग रखी।
बृजवासी ने अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी, दवाओं की अनियमित आपूर्ति, एम्बुलेंस सेवाओं की दिक्कतें, 108 और 102 आपातकालीन सेवाओं की स्थिति तथा टेस्ट रिपोर्ट में देरी जैसे मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि डॉग बाइट, स्नेक बाइट और सड़क हादसों जैसे आपात मामलों में तुरंत उपचार की सुविधा होनी चाहिए।
उन्होंने अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस करने की भी मांग की, ताकि ग्रामीण और शहरी मरीजों को इलाज के लिए हल्द्वानी या नैनीताल न जाना पड़े।
डॉ. महतोलिया ने स्वीकार किया कि स्टाफ की कमी एक बड़ी समस्या है और भरोसा दिलाया कि जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने आवश्यक सुधारों और नई सुविधाओं को लागू करने का आश्वासन भी दिया।
इस पहल से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है। ग्रामीणों ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उनकी लंबे समय से मांग रही हैं और अब समाजसेवी के प्रयासों से इसे पूरा होने की उम्मीद है।
निरीक्षण के दौरान राज्य आंदोलनकारी बी. डी. पलड़िया भी मौजूद रहे।