
भीमताल विधायक कैड़ा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे, ग्रामीणों की सुनी व्यथा – बंद मार्ग खोलने व मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश
भीमताल। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से ओखलकांडा ब्लॉक सहित कई क्षेत्रों में आपदा का असर गहराता जा रहा है। हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने खुजेठी, भीड़ापानी, पतलियां, नरतोला, नाई, बरमधार और हरीनगर सहित कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
दौरे के दौरान कई मोटर मार्ग मलबे से बाधित मिले, जिन्हें तत्काल जेसीबी मशीनों की मदद से खुलवाने की कार्रवाई शुरू कराई गई। विधायक कैड़ा ने मौके पर ही PWD और PMGSY विभाग के अधिकारियों को फोन कर बंद सड़कों को शीघ्र खोलने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक के कई गांवों में ग्रामीणों के मकानों को खतरा बना हुआ है। कई घरों के आगे-पीछे मलबा जमने से स्थिति गंभीर हो गई है। विधायक कैड़ा ने जिला प्रशासन से गांव-गांव टीम भेजकर आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने और प्रभावित ग्रामीणों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की।