
भीमताल विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धारी, धानाचूली, ढोलीगांव, पजैना, सुनी, बेड़चुला, कटना, कोटला, वल्का सहित अन्य गांवों का दौरा कर जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
दौरे के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधि ने संबंधित विभागों के माध्यम से समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

इसके साथ ही ग्रामीणों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है और पात्र लोगों को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
जनसंपर्क अभियान से ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह के दौरों को उपयोगी बताया।









