भारी बारिश के रेड अलर्ट पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियां घोषित

हल्द्वानी। राज्य में भारी बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट के चलते उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने एहतियातन आज 6 अगस्त की द्वितीय और तृतीय पाली तथा 7 अगस्त 2025 को होने वाली सभी पाली की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार ने बताया कि स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित कर दी गई हैं। अब —

6 अगस्त की द्वितीय व तृतीय पाली की परीक्षाएं 4 सितंबर 2025 को होंगी।

7 अगस्त की सभी पाली की परीक्षाएं 8 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और सूचना पोर्टल पर अपडेट के लिए नियमित रूप से संपर्क में रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें