
भाजपा नेता नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर एक महिला का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। महिला ने संघ के अध्यक्ष के खिलाफ शनिवार को तहरीर दी थी। जिसके बाद आज भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकेश बोरा के ड्राइवर पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि महिला हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास अपनी आपबीती सुनाने के बाद महिला अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची थी। कोतवाली में महिला एसआई ने पीड़ित महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर महिला के कलमबद्ध बयान दर्ज किए थे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर रविवार को आरोपी के खिलाफ धारा- 376 (02)(n)/506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
