
ब्रेकिंग न्यूज: हल्द्वानी में गौला नदी के नीचे मिला युवक का शव, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
हल्द्वानी। शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार पुल के नीचे शुक्रवार सुबह गौला नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक सड़क से फिसलकर नदी में गिरा होगा। हालांकि, पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
इस हादसे के बाद इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि चोरगलिया रोड से गोला पुल को जोड़ने वाली सड़क का एक हिस्सा बीते मानसून में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है। सुरक्षा के नाम पर केवल बांस लगाए गए हैं, जिन्हें कोई भी आसानी से पार कर सकता है।
स्थानीय जनता की मांग:
क्षेत्रवासियों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से इस खतरनाक मार्ग पर मजबूत क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस शव की पहचान और मौत की असली वजह जानने में जुटी हुई है।
