
बेतालघाट में SSP नैनीताल का जन संवाद: जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान, भरोसे की मजबूत होती नींव
बेतालघाट (नैनीताल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सुदूरवर्ती थाना बेतालघाट पहुंचकर आमजन के साथ “जन संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया। प्रकृति की गोद में बसे बेतालघाट में आयोजित इस कार्यक्रम ने पुलिस और जनता के बीच संवाद की दूरी को कम करते हुए भरोसे को और मजबूत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रांतीय व्यापार मंडल बेतालघाट द्वारा कुमाऊनी रीति-रिवाज से एसएसपी नैनीताल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने बेतालघाट की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करते हुए इसे प्रकृति का अनमोल उपहार बताया।

जन संवाद के दौरान एसएसपी नैनीताल ने आम नागरिकों से सीधा संवाद किया। उनके सरल और मित्रवत व्यवहार से प्रभावित होकर फरियादियों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही समाधान की दिशा तय की।
जन संवाद में सामने आई प्रमुख समस्याओं पर एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए। जुआ खेले जाने की शिकायत पर थानाध्यक्ष बेतालघाट को जुआ संचालकों और उनके संरक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस चौकी निर्माण एवं पुलिस स्टाफ बढ़ाने के सुझाव पर एसपी क्राइम, एसपी दूरसंचार और क्षेत्राधिकारी भवाली को सर्वे कर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए, साथ ही फिलहाल देखरेख चौकी और भविष्य में स्थायी चौकी बनाने का आश्वासन दिया गया।

फायर स्टेशन की अनुपस्थिति की समस्या पर थाने के समीप भूमि चयन कर मिनी फायर स्टेशन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। वहीं, स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल आने-जाने के समय सुबह 8 से 10 बजे तथा शाम 3 से 5 बजे तक भारी वाहनों और डंपरों के बाजार क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब केवल शिकायतें सुनना पर्याप्त नहीं, बल्कि उनका गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण ही पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नैनीताल पुलिस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जन संवाद के बाद एसएसपी ने थाना बेतालघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय और भोजनालय का अवलोकन कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। इसके बाद कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं और समाधान के निर्देश दिए गए।
अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी नैनीताल ने बेतालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात स्थानीय बाजार का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। बाजार भ्रमण के दौरान लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए उन्होंने स्थानीय उत्पादों जैसे मडुवा और जैविक मसालों की खरीद कर स्थानीय किसानों और काश्तकारों का हौसला बढ़ाया।

इस जन संवाद कार्यक्रम में एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, थानाध्यक्ष बेतालघाट विजय नेगी सहित कई पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
एसएसपी नैनीताल की इस पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहा और उनके व्यवहार व कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पुलिस पर बढ़ते भरोसे की बात कही।









