
बेतालघाट में तेंदुए का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
नैनीताल। गरमपानी के बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव में देर शाम कोसी नदी के पास एक तेंदुआ का शव मिला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया। मंगलवार की शाम को गैरखाल के कुछ ग्रामीणों को घर जाते समय कोसी नदी किनारे अचेत अवस्था में पड़ा एक तेंदुआ दिखा, जिससे वे लोग डर गए।
ग्रामीणों की सूचना पर भूमि संरक्षण प्रभाग बेतालघाट रेंज के वन दरोगा देवेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तेंदुए की उम्र 8 से 9 साल के आसपास रही होगी। उन्होंने सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों दी।
बताया कि तेंदुआ नर है या मादा, इसका पता लगाया जा रहा हैं। कोसी रेंज के रेंजर मनोज भगत ने बताया कि तेंदुए के शव को रानीबाग सेंटर भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तेंदुए की मौत की असल वजह का पता चल पाएगा।
