बागेश्वर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव–2025: एनएसयूआई और एबीवीपी ने दिखाई ताकत, प्रमुख पदों पर भारी जीत

बागेश्वर: शनिवार को बागेश्वर जिले के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। छात्र राजनीति में एनएसयूआई और एबीवीपी ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और प्रमुख पदों पर भारी बहुमत से जीत दर्ज की।

बीडी पांडे कैंपस में अध्यक्ष पद पर सागर जोशी को विजयी घोषित किया गया। उन्हें कुल 423 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय पंकज कुमार को 343 और एबीवीपी के हरेंद्र दानू को 317 मत ही मिले। सागर ने 80 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन ने 647 मतों के साथ विजयी होकर अपने प्रतिद्वंदी संस्कार भारती को 364 मतों के अंतर से पराजित किया।

डिग्री कॉलेज कांडा में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की शैलानी विजयी रहीं, उन्हें 154 मत मिले, जबकि प्रियंका माजिला को 46 मत ही प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर दीया धपोला ने 107 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निशा, उपाध्यक्ष कुनाल चनियाल, छात्रा उपाध्यक्ष निशा जोशी, सचिव खुशी जोशी सहित कई अन्य पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार और चुनाव अधिकारी डॉ. नगेंद्र पाल ने शपथ दिलाई।

सभी महाविद्यालयों में चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहे। एनएसयूआई और एबीवीपी की यह जीत छात्र राजनीति में नए अध्याय की शुरुआत है, जिससे युवा नेताओं की सक्रियता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिली है।

सम्बंधित खबरें