बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, तीन सटोरिए गिरफ्तार

नैनीताल। जनपद नैनीताल में सट्टे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सट्टा खाई-बाड़ी में लिप्त तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान तीन व्यक्तियों को सट्टा पर्चियों और नगदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निम्नानुसार की गई है:

  1. परवेज पुत्र इकबाल (24 वर्ष) – निवासी साबरी मस्जिद के पास
  2. अब्दुल रहीम पुत्र इब्राहिम (49 वर्ष) – निवासी लाल मस्जिद के सामने, लाइन नंबर 17
  3. शहरोज उर्फ मुन्ना पुत्र बाबू (20 वर्ष) – निवासी गफूर बस्ती, वार्ड नंबर 24

इन आरोपियों को बाबू वाली गली, इंद्रानगर और लाल मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से सट्टा पर्चियां और कुल 6,160 रुपये की नकदी बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में FIR नंबर 85/25 एवं 87/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा

कांस्टेबल दिलशाद अहद

कांस्टेबल सुनील कुमार

कांस्टेबल महबूब अली

जनपद पुलिस की यह कार्रवाई सट्टा और जुए के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है।

सम्बंधित खबरें