बज्युनिया हल्दू में दिनेश जोशी की प्रचंड जीत, ग्राम विकास का नया अध्याय शुरू

हल्द्वानी। ग्राम पंचायत बज्युनिया हल्दू में हुए ग्राम प्रधान चुनाव में दिनेश जोशी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़े मुकाबले में हराते हुए जनता का विश्वास और समर्थन हासिल किया।

दिनेश जोशी ने पारदर्शी शासन, समग्र ग्रामीण विकास और युवाओं को नेतृत्व में भागीदारी देने की बात कही थी, जिसने मतदाताओं को खासा प्रभावित किया। मतदान के दिन से ही उन्हें मजबूत समर्थन मिलता दिख रहा था, जिसे मतगणना ने स्पष्ट रूप से प्रमाणित कर दिया।

उनकी जीत की घोषणा होते ही पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। समर्थकों ने मिठाइयाँ बांटी, ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का उत्सव मनाया और दिनेश जोशी को ग्राम का भविष्य बदलने वाला नेता बताया।

नव-निर्वाचित प्रधान दिनेश जोशी ने कहा, “यह जीत मेरी नहीं, पूरे बज्युनिया हल्दू की जनता की है। मैं हर वादा निभाऊंगा और गांव को विकास की नई राह पर ले जाऊंगा।”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें