फ्लडलाइट में चमके खिलाड़ियों के शानदार शॉट्स: आप्टिमम टेनिस एकेडमी चूनाखान में आईटीएफ मास्टर्स टूर्नामेंट के पांचवें दिन रोमांच चरम पर

चूनाखान, बैलपड़ाव (जनपद नैनीताल)। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में आयोजित आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 के पांचवें दिन (08 अक्टूबर 2025) रोमांच अपने चरम पर रहा। कल वर्षा के कारण देर रात तक फ्लडलाइट में खेले गए मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

कोर्ट नं. 01:
60+ आयु वर्ग के डबल्स क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के हेम कुमार पांडेय व लखनऊ के अनिल कुमार की जोड़ी ने देहरादून के के.एस. मनी व संतराम को 6-0, 6-0 से हराया। हालांकि सेमीफाइनल में विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पवन जैन (105वीं रैंक) व राकेश कोहली (32वीं रैंक) की जोड़ी से 6-4, 6-3 से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

65+ आयु वर्ग सिंगल्स सेमीफाइनल में देहरादून के एच.एस. बिष्ट ने चंपावत के राजेंद्र सिंह मेहता को 6-2, 3-6, 10-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

कोर्ट नं. 02:
70+ सिंगल्स इवेंट में नैनीताल के प्रो. घनश्याम लाल साह (कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व क्रीड़ाधिकारी) ने तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वासु कृष्नन को 6-1, 6-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं अरविंद भसीन (दिल्ली) ने 70+ सिंगल्स फाइनल में देहरादून के घनानंद जुयाल को 6-3, 6-3 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि जुयाल उपविजेता रहे।

60+ डबल्स में अरुण अग्रवाल (दिल्ली) व यशपाल अरोरा (मुरादाबाद) की जोड़ी ने हल्द्वानी के हरीश प्रसाद व दिल्ली के सिबू मैथ्यू को 6-1, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

आज प्रातः खेले गए मैचों के परिणाम:
55+ डबल्स इवेंट में राज दत्त (दिल्ली) व पुनीत कुमार गुप्ता (मेरठ) की जोड़ी ने सेमीफाइनल में अमित जोशी व सिवेश्वर सिंह को हराया तथा फाइनल में एस.एन. वशिष्ठ व पी.एन. त्रिपाठी को 6-0, 6-0 से मात देकर विजेता ट्रॉफी जीती।

65+ डबल्स मैच में देवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) व अनिल निगम (दिल्ली) की जोड़ी ने भूषण हाथी व एस.पी. सिंह की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

समारोह का भव्य आयोजन:
बारिश से बाधित कार्यक्रम को संशोधित समय पर सायंकाल फ्लडलाइट्स में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस.पी. सिंह, अध्यक्ष, उत्तराखंड प्रदेश टेनिस एसोसिएशन, देहरादून उपस्थित रहे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री विजेंद्र चौहान, सचिव जनरल, यूटीए देहरादून को राकेश कोहली, डायरेक्टर, स्टैग आइकॉनिक प्रा.लि. द्वारा सम्मान पट्टिका भेंट की गई।

दर्शकों का उत्साह:
खेल मैदान में ब्रिज मोहन सिंह बिष्ट (सेवानिवृत्त मैनेजर, एसबीआई), डी.एन.एस. बिष्ट (सेवानिवृत्त आईजी), शंकर दत्त सती (चूनाखान पेट्रोल पंप मालिक) सहित खिलाड़ियों के परिजन, स्थानीय ग्रामीण एवं खेल प्रेमियों ने भारी संख्या में पहुंचकर मैचों का आनंद लिया।

सम्बंधित खबरें